PATNA : अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। इंटर के रिजल्ट के बाद सरकार में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। खराब रिजल्ट आने पर छात्रों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रिजल्ट को लेकर शिक्षा को सीएम आवास में तलब किया है।
आपको बता दें कि खराब रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इंटर के छात्रों ने हंगामा करते हुए इंटर काउंसिल का गेट तोड़ने की कोशिश के जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है।
गैरतलब है कि बिहार का इंटर का रिजल्ट आने के बाद दो-तीन तरह की राय सामने आ रही है। एक तबका रिजल्ट को आधार बना कर मान रहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। दूसरी श्रेणी में वे लोग हैं जो मजाक उड़ाते हुए और तंज कसते हुए इसे बिहार की हकीकत बता रहे हैं।यानी प्रकारांतर से वे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके लिए बच्चा राय प्रकरण का हवाला भी दिया जा रहा है। वही बच्चा राय, जो मैट्रिक की परीक्षा में पास कराने का ठेका लेते थे, लेकिन टॉप कराने के चक्कर में धरे गए। एक मानस खराब रिजल्ट से उपजे गुस्से का है जो मान रहा है कि कॉपी जांचने में गड़बड़ी हुई।
