Admission Free ! नामांकन मुफ्त !

6 Jun 2017

खुशखबरी: 15 जून से पहले आएगा मैट्रिक का रिजल्ट…


बिहार बोर्ड के दशवीं के परीक्षार्थियों के लिए रिजल्ट को लेकर बड़ी की खबर हैं. बिहार बोर्ड का मैट्रिक का रिजल्ट अब 15 जून को नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ही आ जायेगा. बताया जा रहा था की मैट्रिक का रिजल्ट 15 जून को आने वाला हैं. लेकिन बोर्ड ने यह बताया की अब रिजल्ट 15 जून से एक दो दिन पहले ही आ जायेगा. पिछले दिनों इंटर के रिजल्ट आने के बाद हुई अफरा तफरी और घोटाले को ध्यान में रखते हुए बोर्ड इस बार कोई गलती नही करना चाहतीइसिलए बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर काफी सतर्क हैं और किसी प्रकार की गलती न हो इसके लिए हर कदम फूंक फूंक कर रख रही हैं. मैट्रिक के टॉपरों को पुरस्कार देने का ऐलान बोर्ड पहले ही कर चूका हैं लेकिन इस बार खबर यह भी हैं की मैट्रिक के टॉप 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. इन्हें पूर्व के भांति मिल रहे पुरस्कार भी दिए जायेंगे.