PATNA : मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को आने की संभावना जतायी गयी है। इसके पहले मैट्रिक के परीक्षाफल जारी करने की संभावित तिथि 15 जून थी। शनिवार को बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 20 जून को लक्ष्य मानकर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसलिए रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि 20 जून रखी गई है। हालांकि, यदि रिजल्ट तैयार हो जाता है तो एक-दो दिन पहले भी इसे जारी किया जा सकता है।पांच लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की करनी होगी स्क्रूटिनी 12वीं रिजल्ट के बाद समिति में स्क्रूटनी के आवेदनों की बाढ़ आ गई है। अध्यक्ष ने बताया कि स्क्रूटिनी के लिए 2,28,703 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। इसमें उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 5,03,755 है। वहीं पटना सहित नौ क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफलाइन 1139 आवेदन आए हैं, जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 2524 है। अर्थात 5,06,279 उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी करनी होगी।विज्ञान में सबसे ज्यादा आवेदन स्क्रूटनी के लिए आए आवेदनों में सबसे ज्यादा 4,05,237 कॉपियां विज्ञान संकाय की हैं। बाकी आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल की हैं। उन्होंने बताया कि 30 जिलों में शुक्रवार से स्क्रूटनी का काम शुरू हो गया है। वहीं पांच जिलों में शनिवार से शुरू हुआ है। इसमें 10 जिलों में अबतक 668 उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी हो चुकी है। जेईई-मेडिकल के 756 आवेदन : समिति को 756 जेईई, मेडिकल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन दिया है। इसमें उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 2439 है।
