Admission Free ! नामांकन मुफ्त !

17 Jun 2017

मैट्रिक परिणाम की आस में बैठे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर इस तारीख को ही जारी होगा रिजल्ट!

न्यूज़ डेस्क: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार इंटर रिजल्ट के बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के लिए अंतिम चरण में जूता हुआ है. इंटर रिजल्ट के बाद बोर्ड किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना चाहता है इसलिए मैट्रिक रिजल्ट में अभी तक देरी कर रहा है. लेकिन मिल रही खबरों के अनुसार छात्रों का इन्तजार जल्द ही खत्म हो सकता है.पहले खबर आ रही थी कि रिजल्ट रिजल्ट 15 जून को जारी होगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया लेकिन अब मिल रही जानकारी के मुताबिक़ यह रिजल्ट 15 जून की जगह 20 जून को ही जारी होगा. विदित हो कि 12वीं के रिजल्ट 30 मई को जारी हुआ था जिसमें साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र, आर्ट्स में 37.13 फीसदी तथा कॉमर्स में 73.76 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस रिजल्ट के बाद पिछले साल के बाद इस साल भी पुनरावृति हुआ जिसमे आर्ट्स का टॉपर गणेश पकड़ा गया जिसके बाद बिहार बोर्ड की खुब किरकिरी हुई. इस रिजल्ट और टॉपर के कारण बोर्ड फूक-फूंक कर कदम रख रहा है, इस कारण मैट्रिक रिजल्ट में देरी हो रही है.