Admission Free ! नामांकन मुफ्त !

20 Jun 2017

छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने छात्रों को इतना मार्क्स ज्यादा देने का किया ऐलान…

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar board 10th result 2017) पहले आज आने का ऐलान हुआ था लेकिन अब इसमें दो दिन और लगने का अनुमान है. इसबार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर होगा क्योंकि बिहार बोर्ड ने छात्रों को 8 अंक का ग्रेस देने का फैसला किया है. फैसले के अनुसार छात्रों को 8 प्रतिशत अंक तक ग्रेस मिलेगा. यहीं नहीं जिनका डिविजन कुछ मार्क्स से छूट रहा होगा उन्हें भी पांच अंक या कम लाभ दिया जाना है.
बोर्ड के इस फैसले से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. उम्मीद है कि मैट्रिक में कुल छात्रों की सफलता का प्रतिशत 50 प्रतिशत से ज्यादा व 60 प्रतिशत के नीचे रहेगा. इंटर रिजल्ट की तरह टॉपर को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं हो. इस वजह से बिहार बोर्ड ने अलग-अलग करके तीन दिनों तक मैट्रिक के टॉप पांच में जगह बनाने वाले कई छात्रों का भौतिक सत्यापन कराया है. सोमवार को भी कई टॉपरों को बुलाया गया था. शनिवार व रविवार को विशेषज्ञों की टीम ने कई प्रश्न छात्रों से पूछे. इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र भी शामिल थे.