बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख की घोषणा आज आनंद किशोर ने कर दी है. छात्रों को राहत देते हुए आनंद किशोर ने एग्जाम को होम सेण्टर पर होने का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में होने वाली ये परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होगी और इस बार दोनों परीक्षा होम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी.
बीएसईबी के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस बार इंटर की परीक्षा के लिए 13 लाख 492 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि पूर्व के वर्षों की तरह ही इस बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मैट्रिक की परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है….
- पहले दिन 21 फरवरी को दोनों पालियों में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी.
- दूसरे दिन 22 फरवरी को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
- तीसरे दिन 23 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा होगी.
- चौथे दिन 25 फरवरी को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा होगी.
- पांचवे दिन 26 फरवरी को दोनों पालियों में मातृभाषा हिंदी की परीक्षा होगी.
- छठे दिन 27 फरवरी को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी.
- सातवें दिन 28 फरवरी को दोनों पालियों में एेच्छिक विषय की परीक्षा होगी.
इंटर परीक्षा डिटेल:
-पहले दिन 6 फरवरी को पहली पाली में साइंस के लिए बायोलॉजी, राष्ट्रभाषा हिंदी और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए फिलॉसफी, और कॉमर्स के लिए इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी.
दूसरे दिन 7 फरवरी को पहली पाली में आर्ट्स के छात्रों के लिए भाषा और साहित्य की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया और वेब टेक्नालॉजी और वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।
तीसरे दिन 8 फरवरी को पहली पाली में साइंस के लिए फिजिक्स और आर्ट्स के लिए योगा और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में आर्टस के लिए इतिहास और वोकेशनल कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी
चौथे दिन यानि 9 फरवरी को पहली पाली में आर्ट्स के लिए एनआबी एंड एमबी की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में कॉमर्स के लिए एकाउन्टेन्सी और वोकेशनल कोर्स के लिए वोकेशनल ट्रेड वन की परीक्षा होगी.
पांचवें दिन 11फरवरी को पहली पाली में साइंस के लिए केमेस्ट्री और दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए वोकेशनल ट्रेड टू की परीक्षा होगी
चौथे दिन यानि 9 फरवरी को पहली पाली में आर्ट्स के लिए एनआबी एंड एमबी की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में कॉमर्स के लिए एकाउन्टेन्सी और वोकेशनल कोर्स के लिए वोकेशनल ट्रेड वन की परीक्षा होगी
पांचवें दिन 11फरवरी को पहली पाली में साइंस के लिए केमेस्ट्री और दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए वोकेशनल ट्रेड टू की परीक्षा होगी
आठवें दिन 14 फरवरी को साइंस और कॉमर्स के लिए एनआरबी एंड एमबी की परीक्षा होगी तो दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए सामाजिक विज्ञान और वोकेशनल कोर्स के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट की परीक्षा होगी
नौवें दिन 15 फरवरी को पहली पाली में साइंस और आर्ट्स के लिए गणित की परीक्षा और दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी
दसवें दिन पहली पाली में आर्ट्स के लिए होम साइंस और कॉमर्स के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी
